scorecardresearch

Ganesh Chaturthi 2023: कष्ट हरने आ गए विघ्नहर्ता, सात तस्वीरों में देखिए देश में कैसा है गणपति उत्सव का रंग

गणपति सनातन परंपरा में प्रथम पूज्य माने जाते है. मंगलमूर्ति की आज्ञा से ही मंगल कार्यों का शुभारंभ होता है. गणपति यश के देव हैं.गणपति विघ्नहर्ता हैं. गणपति बुद्धि विवेक के दाता हैं और इसलिए घर घर में गणपति के आगमन का उल्लास देखते ही बन रहा है. आज से गणपति उत्सव का शुभारंभ हो चुका है.वैसे तो ये उत्सव पूरे देश में बड़े उल्लास से मनाया जाता है. लेकिन महाराष्ट्र में गणपति उत्सव का का रंग ही निराला है. बड़े बडे़ पंडालों में बप्पा विराज रहे हैं. घरों की चौखट मंगलमूर्ति के स्वागत से धन्य हो रही है. गणेश चतुर्थी के महापर्व पर लोग बाप्पा की प्रतिमाओं को घरों में स्थापित करते हैं. अनंत चतुर्दशी को बप्पा विदा होते हैं.

The Ganpati festival has started from today. This festival is celebrated with great enthusiasm throughout the country. On the great festival of Ganesh Chaturthi, people install idols of Bappa in their homes. Bappa bids farewell to Anant Chaturdashi. Watch the video to know more.