पूरा देश गणपति के जयकारों से गूंज रहा है. शहर शहर बाप्पा के भव्य दिव्य पंडाल में गणपति विराज रहे हैं. मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में गणेश पंडालों की भव्यता देखते ही बन रही है. इनमें गणपति की मनमोहक मूर्तियां सुशोभित हैं. हालांकि गणेश चतुर्थी के मौके पर मुंबई की रौनक अलग ही है. आज सुबह से ही सिद्धि विनायक मंदिर में भक्तों का सैलाब देखा जा सकता है. आस्था के रंग में सराबोर भक्त सुबह की आरती में शामिल होने के लिए पहुंचे.. तो वहीं लाल बाग के राजा के दरबार में भी भारी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. वहीं आम लोगों के साथ ही सिनेमा के कलाकार भी गजानन की आराधना करते नजर आए. यानी आम हो या खास हर कोई धूमधाम से गणपति को अपने घर ला रहा है.