scorecardresearch

Ganesh Utsav 2024: शहर-शहर बप्पा के दर्शनों के लिए पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़, देखिए गणपति उत्सव की खास झलक

Ganesh Utsav 2024: उत्तर से लेकर दक्षिण तक बप्पा का जयकारा गूंज रहा है. शहर-शहर बप्पा के दर्शनों के लिए पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है. सबसे दिव्य दर्शन मुंबई के लालबाग के राजा दे रहे हैं. जिनकी एक झलक के लिए सुबह से ही लंबी कतार लगी है.