scorecardresearch

Ganesh Visarjan 2023: आज बप्पा को विधि विधान के साथ दी जा रही है विदाई, मुंबई में विसर्जन की खास तैयारियां

10 दिन पहले बाप्पा घर घर पधारे...आज उनकी विदाई की बेला है.आज बप्पा को विधि विधान के साथ विदाई दी जा रही है. मुंबई में गणपति विसर्जन की खास तैयारियां की गई हैं. सुबह सुबह बप्पा की विसर्जन आरती की जा रही है. मुंबई में बप्पा को विदाई देने के लिए आज जनसैलाब उमड़ने की उम्मीद है.लिहाजा हर स्तर पर खास इंतजाम हैं.आज अनंत चतुर्दशी का पावन पर्व भी मनाया जा रहा है.इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूपों की पूजा का विधान है. इसके साथ ही 10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव का यह आखिरी दिन होता है. आज बप्पा को धूमधाम के साथ विदाई दी जा रही है आपके सामने अलग अलग 6 तस्वीरे हैं...और ये तस्वीरें बता रही हैं कि बप्पा के प्रति आस्था और श्रद्धा का सैलाब कितना जबरदस्त है.

Today is the holy date of Anant Chaturdashi and today is the last day of the 10-day-long Ganeshotsav. Today, preparations are being made for the immersion of Bappa across the country with great pomp. Watch the