गोवा के जंगल संकट में है. लेकिन इन जंगल को संकट से बचाने के लिए सेना ने मोर्चा संभाल लिया है.सेना के दो हेलीकॉप्टर दिन रात आग बुझाने की कोशिशों में जुटे हैं.आग का दायरा विशाल है.इसलिए वायुसेना को इसे काबू में करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.राहत की खबर ये है कि सेना की कोशिशें अब रंग ला रही हैं और जंगल को बचाने की मुहिम सफल होती नजर आ रही है..तो कैसे चल रही है जंगल को बचाने की ये जंग...चलिए आपको दिखाते हैं. देखें शुभ समाचार.
Air Force helicopters have taken up the task of extinguishing the forest fire in Goa. Mhadei Wildlife Sanctuary is on fire for the last 12 days. The efforts to extinguish this are going on continuously. Watch the Video To Know More.