अरब सागर में पनपा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तेजी से तटों की ओर बढ़ रहा है.इस तूफान का असर गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा से लेकर कर्नाटक और केरल तक नजर आ रहा है.गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ के तटों पर भी तेज हवाएं चल रही हैं.जामनगर और मुंबई में हाई टाइड देखने को मिल रही है. समंदर में ऊंची लहरों की वजह से तटीय इलाकों में हाई अलर्ट है. वहीं, इसका असर राजस्थान के कुछ इलाकों में भी बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है.मौसम विभाग के मुताबिक बिपरजॉय रात ढाई बजे पोरबंदर से लगभग 290 किमी दूर था.जो अब और आगे बढ़ चुका है. IMD के मुताबिक, बिपरजॉय सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय इलाकों से 15 जून को गुजर सकता है.इसके मद्देनजर एजेंसियों ने कमर कस ली है.तूफान से मुकाबले के लिए सरकार अलर्ट मोड में है. समंदर से 2 किमी दूर तक के गांवों को खाली करा लिया गया है...करीब साढ़े सात हजार लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया है. देखें शुभ समाचार.
Cyclone Biparjoy is rapidly moving toward the coasts. The effect of this storm is visible from Gujarat, Maharashtra, Goa to Karnataka and Kerala. Strong winds are also blowing on the coasts of Saurashtra and Kutch in Gujarat. Watch this special report.