आज से ज्येष्ठ माह की शुरुआत हो रही है. ज्येष्ठ के हर मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है. पुराणों के अनुसार ज्येष्ठ माह के मंगलवार को हनुमान जी की पहली बार श्रीराम से भेंट हुई थी. साथ ही इसी माह में उन्होंने भीम का घमंड तोड़ा था. हनुमान भक्तों के लिए आज का दिन है बेहद खास इसलिए भी है..क्योंकि आज भगवान हनुमान के दर्शन से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं..वैसे तो हर मंगलवार को हनुमान मंदिरों में विशेष चहल पहल होती है लेकिन आज की छटा ही निराली है...लखनऊ में बड़ा मंगल की परंपरा करीब 400 साल पुरानी है.
Jyestha month is starting today. Every Tuesday of Jyestha is called Bada Mangal. According to Puranas, Hanuman ji met Shri Ram for the first time on Tuesday of Jyestha month. Watch the video to know more.