scorecardresearch

UP: Barsana में राधा स्वामी आश्रम में जुटी भक्तों की भारी भीड़, इस होली साधु संतों को मिलेगी बड़ी सौगात

यूपी के बरसाने में राधा स्वामी आश्रम में भक्तों की भारी भीड़ जुटी है. इस दौरान रासलीला का मंचन किया गया. राधा रानी के भक्तों ने इस मौके का जमकर लुत्फ उठाया. इस मौके पर बरसाने के राधा स्वामी आश्रम में आध्यात्म और तपस्या करने वाले संत महात्माओं को सौगात भी मिलेगी. संत करुण दास महाराज संतों को इको फ्रेंडली कुटिया की चाबी सौपेंगे. बरसाने के इस आश्रम में एक सौ आठ कुटिया बनाई गई हैं. देखें शुभ समाचार.

A huge crowd of devotees has gathered at the Radha Swami Ashram in Barsana, UP. The devotees of Radha Rani enjoyed this occasion very much. Saint Karun Das Maharaj will hand over the keys to the eco-friendly hut to the saints. Watch the Video To Know More.