scorecardresearch

IIT प्रोफेसर का बड़ा दावा, मार्च तक पूरे देश से खत्म हो जाएगी Corona की तीसरी लहर

IIT कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कोरोना के पीक और डाउनफॉल को लेकर कई दावे किए हैं. मणींद्र अग्रवाल के मुताबिक दिल्ली और मुंबई में कोरोना का पीक जनवरी अंत तक खत्म हो जाएगा. प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल की रिसर्च में जो दावा किया गया है उसे माना जाए तो पूरे देश में अब कोरोना का अंत जल्द ही होने वाला है. हालांकि प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने ये भी कहा है कि जिन शहरों में अभी केस कम हैं वहां कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं होगा तो वहां भी कोरोना का पीक आ सकता है. देखें शुभ समाचार.

IIT Kanpur professor Dr Manindra Agrawal has predicted that the third wave of Coronavirus is likely to get over in India by March. He also said that several states like Bihar and UP will cross the COVID peak next week. Watch this episode to know more.