scorecardresearch

India at Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ी रच रहे एक के बाद एक नए कीर्तिमान, भारत ने अबतक जीते 24 मेडल

India at Paralympics 2024: बीता दिन पेरिस में भारत के लिए गोल्डन डे साबित हुआ और धर्मवीर भारत की शान साबित हुए हैं. क्योंकि मेन्स क्लब थ्रो में धर्मवीर भारती ने स्वर्ण पदक जीता है. उन्होंने अपने चौथे प्रयास में 34.92 मीटर का थ्रो फेंका. दरअसल, धर्मवीर की जिंदगी तमाम उतार चढ़ाव से गुजरी है. कुछ साल पहले एक हादसे ने धर्मवीर के जीवन को बदल दिया था. एक प्रतियोगिता में गोला फेंकने के दौरान गलत अनुमान के चलते उनके कमर के नीचे चोट लग गई थी. कमर में चोट के बाद वो कभी अपने पैरों से नहीं चल सके. मगर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और वो पैरालंपिक में जुट गए. इस काम में उनको पैरा एथलीट अमित सरोहा का पूरा सपोर्ट मिला और स्वर्ण पदक अपने नाम करके वो देश के सुपरस्टार बन चुके हैं.