scorecardresearch

India Vs Pakistan: एशिया कप के सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की महाविजय, रात भर देश में मनी दिवाली!

टीम इंडिया ने एशिया कप में पाकिस्तान को ना केवल बड़े अंतर ने धूल चटाई है.बल्कि पाकिस्तान को चारो खाने चित कर दिया.पहले टीम इंडिया के धुरंधरों ने अपने बल्ले से गदर मचाया.फिर रही सही कसर भारत के गेंदबाजों ने पूरी कर दी.एशिया कप के इस महामुकाबले में भारतीय टीम की जीत के हीरो केएल राहुल, विराट कोहली और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव रहे. विराट कोहली और राहुल ने नाबाद शतक जड़े, वहीं कुलदीप यादव ने अपनी स्पिन जाल में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को फंसाया.जैसे ही भारत ने महाजीत का बिगुल बजाया.सारा इंडिया सड़कों पर आ गया.कोलंबो में टीम इंडिया के फैन्स ने जोरदार जश्न मनाया.

In the match played against Pakistan in the Asia Cup, the heroes of the Indian team's victory were KL Rahul, Virat Kohli and Chinaman bowler Kuldeep Yadav. Watch the Video to know more.