Kullu Dussehra: जिस दिन दशहरे का देश भर में समापन होता है..उस दिन से हिमाचल के कुल्लू में सबसे बडे़ दशहरा उत्सव का श्रीगणेश हो जाता है. कहते हैं सात दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में खुद देवता जमीन पर उतरते हैं...इसी तरह काशी भी दशहरा के बाद राम भरत मिलाप की उत्सव में मगन है. राम भरत मिलाप की रवायत काशी में 481 सालों से लगातार चली आ रही है.श्रद्धा और उल्लास का ऐसा ही रंग चारधाम यात्रा के दौरान भी दिख रहा है..कपाट बंद होने की तारीख से पहले हर कोई भगवान के दर्शन कर लेना चाहता है...तीन तस्वीरें आपके सामने हैं...और ये तस्वीरें इस बात की गवाह हैं कि हमारी संस्कृति उत्सव की ऐसी धरोहर है...जिसकी जड़ें बेहद गहरी हैं.