scorecardresearch

Janmashtami 2025: मथुरा में जन्माष्टमी की भव्य तैयारियां जारी, पूरे शहर को फूलों से सजाया जा रहा...देखिए रिपोर्ट

भगवान श्रीकृष्ण के 5252 वें जन्म उत्सव के लिए उनकी जन्मस्थली मथुरा में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है...इस बार भगवान सिंदूर पुष्प बंगला में विराजमान होंगे और मेघधनु पोशाक धारण करेंगे...इसके साथ ही पूरे मंदिर परिसर को बेहद आकर्षक ढंग से तैयार किया जा रहा है. देखिए शुभ समाचार.