कल अक्षय तृतीया के दिन से चारधाम यात्रा की शुरूआत हो जाएगी. इससे पहले हम आपको दिखाते हैं केदारनाथ धाम की ताजा तस्वीरें, जहां बीते दो दिनों तक भारी बर्फबारी हुई और आज वहां अच्छी धूप खिली है. 25 अप्रैल यानी मंगलवार को केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे. हालांकि बीते दिनों हुई बर्फबारी की वजह से वहां अभी भी दो फीट तक बर्फ जमी हुई है. इस बीच यात्रा से जुड़ी तैयारियां भी वहां जारी है.
Chardham Yatra will start tomorrow. Due to the snowfall in the past, there is still up to two feet of snow. Meanwhile, preparations related to the yatra are also going on there. Watch the video to know more.