scorecardresearch

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर अब NDRF और ITBP के जवान तैनात, श्रद्धालुओं की सुविधा-सुरक्षा पर जोर

बाबा केदार के दर पर इस साल खूब रौनक जमी है. देशभर से श्रद्धालु बड़ी तादाद में बाबा के दर्शन को पहुंच रहे हैं. इस साल कपाट खुलने के बाद से अबतक 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम में दर्शन कर चुके हैं. भक्तों के भारी उत्साह को देखते हुए दर्शन की अवधि भी बढ़ा दी गई है. भक्तों की भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं पर खासा जोर दिया जा रहा है. चार धाम की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है, ताकि यात्रा सुरक्षित रहे. इसके लिए यात्रा मार्ग पर विशेष तौर पर NDRF और ITBP के जवान तैनात किए गए हैं. देखें शुभ समाचार.

Huge crowd of devotees is turning up to Kedarnath this year. In view of huge crowd, Indo-Tibetan Border Force (ITBP) and NDRF teams have been deployed in Kedarnath. Watch this show to know more.