आज सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए. पारंपरिक विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद कपाट को खोला गया. इस पावन मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम में मौजूद रहे. कपाट खुलते ही हर तरफ हर हर महादेव के जयकारे गूंज उठे. केदारनाथ धाम में कपाट खुलने से पहले बर्फ ने केदार धाम का श्वेत श्रृंगार कर दिया. केदारनाथ धाम के आसपास की पहाड़ियां बर्फ की चादर से ढंकी दिख रही थीं. इस मौके पर आर्मी बैड की धुन भक्तों का जोश दोगुना कर रही थी. देखें शुभ समाचार..
The hills around Kedarnath Dham were seen covered with a sheet of snow. On this occasion, the tune of Army Bad was the enthusiasm of devotees. Watch the video to know more.