scorecardresearch

Lithium: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में मिला लिथियम का बड़ा भंडार, जानिए इससे क्या होगा फायदा

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने ढूंढ निकाला है व्हाइट गोल्ड का सबसे बड़ा भंडार.. यहां व्हाइट गोल्ड यानी लिथियम के खजाने का पता चला है. बदलते दौर में लिथियम सबसे हाई डिमांड खनिज है. लिथियम का इस्तेमाल चार्जेबल बैटरी बनाने में होता है. भारत अभी इसका आयात करता है लेकिन जो खजाना मिला है उसका एक्सप्लोरेशन शुरू होने के बाद भारत इसका निर्यातक देश बन जाएगा. लिथियम का इस्तेमाल चार्जेबल बैटरी बनाने में होता है. मोबाइल और लैपटॉप के साथ ही इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी लिथियम से ही बनती है.

The Geological Survey of India has found the largest deposit of white gold in the Reasi district of Jammu and Kashmir. A treasure trove of lithium has been discovered here. Watch the Video To Know More.