scorecardresearch

Lok Sabha Election 2024: मतदाताओं पर तोहफों की बौछार, नोएडा के होटल और अस्पताल में मिल रहे डिस्काउंट ऑफर..देखिए ये रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का काउंटडाउन शुरु हो गया है. 88 सीटों पर कल वोट डाले जाने हैं. जिन बड़े दिग्गजों की किस्मत कल ईवीएम में कैद होनी है...उसमें हेमामालिनी, अरुण गोविल, ओम बिड़ला...भूपेश बघेल जैसे बड़े चेहरे शामिल हैं. चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. लेकिन इस चरण में सबसे बड़ी चुनौती गर्मी बनी हुई है. पहले चरण में कई सीटों पर मतदाता उदासीन नजर आए थे...लिहाजा इस चरण में वोटिंग का प्रतिशत बढ़े. इसके लिए सरकार के साथ रेस्टोरेंट एसोसिएशन और तमाम स्वयंसेवी संगठनों ने बीड़ा उठाया है.

The countdown for the second phase of Lok Sabha elections has started. Voting is to be held on 88 seats tomorrow. Strict security arrangements have been made for the elections. The voting percentage should increase in this phase. For this, restaurant associations and voluntary organizations have taken the lead along with the government. Watch the Video to know more.