scorecardresearch

Lunar Eclipse 2024: इस बार होली पर चंद्रग्रहण का योग, रंगों के त्योहार पर क्या होगा इसका प्रभाव..देखिए ये खास रिपोर्ट

एक तरफ त्योहार का रंग है...तो दूसरी ओर 15 दिनों में दो ग्रहण के साये पड़ रहे है. 25 मार्च को देश भर में होली मनाई जाएगी. और उसी दिन चंद्रग्रहण भी पड़ रहा है. इसके ठीक बाद 8 अप्रैल को दुनिया को सबसे लंबे सूर्य ग्रहण के साये से गुजरना है. विज्ञान के लिए ग्रहण महज एक खगोलीय घटना है. लेकिन ज्योतिषीय नजरिए से ग्रहण का हमारी राशियों पर बेहद गहरा प्रभाव पड़ता है.

Holi will be celebrated across the country on 25th March. A lunar eclipse is also occurring on the same day. Immediately after this, on April 8, the world has to pass through the shadow of the longest solar eclipse. Watch the video to know more.