चंद्रग्रहण की समाप्ति के साथ पितृपक्ष का आरंभ हुआ, जो 7 सितंबर से 21 सितंबर तक चलेगा और इसका समापन सूर्य ग्रहण के साथ होगा. ग्रहण के बाद उज्जैन के महाकाल मंदिर, दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर और लखनऊ के हनुमान मंदिर समेत देशभर के देवालयों में शुद्धिकरण और विशेष पूजा-अर्चना की गई. पितृपक्ष के अवसर पर, पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए गया, हरिद्वार, बद्रीनाथ धाम, वाराणसी, उज्जैन और प्रयागराज जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालु तर्पण और पिंडदान कर रहे हैं. देखिए शुभ समाचार.