scorecardresearch

Maharashtra Political Crisis: उद्धव सरकार पर मंडरा रहा है संकट, गुवाहाटी में डटे शिवसेना के सभी बागी विधायक

सियासत के गलियारे में महाराष्ट्र की चर्चा गरम है. उद्धव सरकार पर संकट मंडरा रहा है. ताजा घटनाक्रम के बीच नजरें उद्धव ठाकरे के अगले कदम पर पर हैं. ताजा खबर ये है कि तीन और विधायक आज गुवाहाटी पहुंच गए हैं और कुल मिलाकार शिंदे खेमा 37 के मैजिक नंबर के काफी करीब बताया जा रहा है. एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल को चिट्ठी भेजी है, जिसमें 34 विधायकों का जिक्र है. फिलहाल शिवसेना के सभी बागी विधायक गुवाहाटी में डटे हुए हैं और बागी विधायकों को लेकर शिवसेना के तेवर भी अब तीखे हो गए हैं.

The discussion of Maharashtra is hot in the corridor of politics. There is a crisis in the Uddhav government. Amidst the latest developments, eyes are on Uddhav Thackeray's next step. The latest news is that three more MLAs have reached Guwahati today and overall the Shinde camp is said to be very close to the magic number 37. Eknath Shinde has sent a letter to the Governor, in which 34 MLAs are mentioned. At present, all the rebel MLAs of Shiv Sena are standing in Guwahati and Shiv Sena's attitude towards rebel MLAs has also become sharp.