मेट गाला 2025 में शाहरुख खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ ने डेब्यू किया. जबकि प्रियंका चोपड़ा और ईशा अंबानी भी नज़र आईं. इस साल की थीम 'सुपर फाइन टेलरिंग ब्लैक स्टाइल' और ड्रेस कोड 'टेलर्ड टु यू' था. अमेरिकी मैगज़ीन ने शाहरुख खान को दुनिया का चौथा सबसे अमीर एक्टर बताया है. देश के कई हिस्सों में बारिश और आंधी से मौसम सुहाना बना हुआ है. अमरनाथ गुफा में सात फीट ऊंचे शिवलिंग के पहले दर्शन हुए हैं और यात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी. भारतीय नौसेना और डीआरडीओ ने स्वदेशी मल्टी इन्फ्लुएंशियल ग्राउंड माइन (MIGM) का सफल परीक्षण किया है. भारत जल्द ही रूस से ब्रह्मोस मिसाइल लॉन्च करने में सक्षम उन्नत युद्धपोत आईएनएस तमाल प्राप्त करेगा. देखिए शुभ समाचार.