scorecardresearch

Coronavirus Mock drill: कोरोना के खिलाफ जंग के लिए देश तैयार, आज और कल देशभर के बड़े अस्पतालों में की जाएगी मॉक ड्रिल

कोरोना के खिलाफ जंग के लिए पूरा देश तैयार है. आज और कल देशभर के बड़े अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जाएगी. इस बीच सरकार भी पूरी तरह से एक्शन में है. टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. दो गज की दूरी फिर जरूरी हो गई है. यानी हमें कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए एक-दूसरे से जरूरी दूरी बनाकर रखनी होगी. इस बीच उत्तर प्रदेश में विदेश से पहुंचे यात्रियों की जांच तेज कर दी गई है. एयरपोर्ट पर अलग से इंतजाम किए गए है. कोरोना का ग्राफ बढ़ते ही लोगों के चेहरों पर मास्क दिखने लगे हैं. हालांकि सरकार और मेडिकल एक्सपर्ट सभी का कहना है कि, कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है. बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है.

A mock drill will be done in big hospitals across the country today and tomorrow regarding Corona. Meanwhile, instructions have been given by the government to increase the testing. Watch the video to know more.