नीट परीक्षा में कथित धांधली का सवाल सड़कों से अदालत तक गूंज रहा है. जो सेलेक्ट हुए हैं, उनके जेहन में भी तमाम सवाल हैं और जो कुछ नंबरों से रह गए हैं. वो भी इस रिजल्ट पर सवाल उठा रहे हैं. हाल ये है कि टॉप करके भी टॉप मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलेेगा या नहीं ये किसी को नहीं पता. जिस दिन रिजल्ट आना था...उसके 10 दिन पहले ही 4 जून को रिजल्ट आ चुका था. उसके बाद से ही रिजल्ट को लेकर तमाम सवाल हैं.
The hopes of lakhs of doctor aspirants have been clouded by the controversy surrounding the NEET 2024 results. Watch the Video to Know More.