scorecardresearch

Kailash Mansarovar Darshan: भारत से ही होंगे कैलाश मानसरोवर के दर्शन, ओल्ड लिपुलेख की पहाड़ियों से कर सकेंगे दर्शन

शिव के भक्तों के लिए ये कमाल की गुड न्यूज है. पवित्र कैलाश पर्वत के दर्शन की कामना लिए जो भक्त तीन सालों से इंतजार कर रहे हैं. उनके इंतजार की घड़ियां अब जल्द ही खत्म होने वाली हैं. अब श्रद्धालु बिना चीन की इजाजत के भारत की भूमि से ही पवित्र कैलाश पर्वत का दर्शन कर सकेंगे. अब पिथौरागढ़ के नाभीढ़ांग की पहाड़ियों से ही बिल्कुल साफ-साफ कैलाश पर्वत का दर्शन किया जा सकेगा. इसके लिए उत्तराखंड प्रशासन पूरे इलाके को डेवलप करने के काम में जुट गया है. देखें शुभ समाचार.

This is good news for the devotees of Shiva. Now devotees will be able to visit the holy Mount Kailash from the land of India without the permission of China. Now Mount Kailash can be seen very clearly from the Nabhidhang hills of Pithoragarh. Watch the Video to Know More.