scorecardresearch

अब चुनाव के समय नहीं होगी वोटों की धांधली, Aadhar Card से लिंक होंगी Voter ID Card

आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करने का काम शुरू हो चुका है. चुनाव आयोग का दावा है कि वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ने पर इलेक्टोरल रोल में डुप्लीकेसी को रोका जा सकेगा. पहली बार 2015 में चुनाव आयोग ने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने की योजना पर काम शुरू किया था. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस योजना पर रोक लगा दी थी.

The work of linking Aadhar card with Voter ID has started. The Election Commission claims that by linking Voter ID with Aadhar card, duplication in electoral roll will be prevented. For the first time in 2015, the Election Commission started work on the scheme to link Voter ID with Aadhaar card. However, the Supreme Court had put a stay on this plan.