scorecardresearch

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन आज, मिराज और सुखोई दिखाएंगे करतब, जानें पूरा कार्यक्रम

यूपी को आज एक नए एक्सप्रेस वे की शुभ सौगात मिलने जा रही है. ये एक्सप्रेस वे 341 किमी लंबा है. इस एक्सप्रेस वे को 22 करोड़ से ज्यादा की लागत से तैयार किया गया है. आज प्रधानमंत्री मोदी उसे प्रदेशवासियों को सौपेंगे. इस एक्सप्रेस वे से यूपी के 9 जिलों को सीधे लाभ मिलेगा और आसपास के जिले आने वाले समय में एक्सप्रेस वे से जोड़े जाएंगे. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के बन जाने का फाय़दा बिहार को भी मिलेगा. पूर्वांचल एक्सप्रेस के उद्घाटन के साथ ही उत्तर प्रदेश को एक और इमरजेंसी एयर स्ट्रिप मिल जाएगी. करीब 3 किलोमीटर की इस हवाई पट्टी पर प्रधानमंत्री मोदी के सामने वायुसेना के लड़ाकू विमान शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन करेंगे. देखें शुभ समाचार.

PM Modi will inaugurate the 341-km Purvanchal Expressway in Uttar Pradesh's Sultanpur district on Tuesday. After the inauguration, PM Modi will see an airshow by the Indian Air Force. Watch this episode to know the full schedule of the program.