scorecardresearch

Dwarka Expressway: ड्रोन दीदी को पीएम देंगे तोहफा, द्वारका एक्सप्रेस-वे से गुरुग्राम-दिल्ली के बीच आसान होगा सफर

द्वारका एक्सप्रेसवे के लोकार्पण होने के बाद इससे राजधानी दिल्ली और हरियाणा के गुरुग्राम के बीच सफर आसान हो जाएगा. ये दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और गुरुग्राम बाइपास से सीधी कनेक्टिविटी मुहैया करवाएगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली में एक हजार महिलाओं को को ड्रोन सौपेंगे. इन महिलाओं को ड्रोन की मदद से फसलों की निगरानी, कीटनाशक और खाद का छिड़काव कर सकेंगी. साथ ही बीज बुवाई जैसे कामों में भी ये ड्रोन उनकी मदद करेगा.

After the inauguration of the Dwarka Expressway, travel between Delhi and Gurugram of Haryana will become easier. It will provide direct connectivity to Indira Gandhi International Airport in Delhi and Gurugram Bypass. Prime Minister Modi will hand over drones to one thousand women in Delhi today. Watch The Video To Know More.