scorecardresearch

600 एकड़ में, 1 महीने का महोत्सव...प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव की तैयारी पूरी

आज अहमदाबाद में प्रमुख स्वामी महाराज का जन्म शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है. 1 महीने तक चलने वाले इस महोत्सव का उद्घाटन आज खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं. प्रमुख स्वामी महाराज एक मार्गदर्शक और गुरू थे, जिन्होंने भारत और दुनियाभर में लोगों के जीवन को अध्यात्म के लिए प्रेरित किया. इसीलिए उनका जन्म शताब्दी समारोह पूरे एक महीने चलेगा. ये 15 दिसंबर से शुरु होगा 15 जनवरी तक चलेगा. इस भव्‍य समारोह में देश-विदेश से रोजाना करीब 1 लाख श्रद्धालु और स्‍वयं सेवक शामिल होंगे.

PM Modi is set to inaugurate Pramukh Swami Maharaj Shatabdi Mahotsav in Ahmedabad, Gujarat today. The month-long festival will take place on a 600-acre land.