आज मौनी अमावस्या पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं...सुबह अफरातफरी के बाद महाकुंभ में हलात अब सामान्य हैं. जिस अमृत स्नान को टालने का फैसला अखाड़ों ने लिया था...अब खबर है कि साधु संत और अखाड़े भीड कम होने के बाद अमृत स्नान करेंगे...संतों ने फैसला किया है कि वो बिना किसी तामझाम के संगम में अमृत स्नान करेंगे.