scorecardresearch

'Jailer' Movie Release: रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' रिलीज, सिनेमाघरों के बाहर जश्न का माहौल..देखें रिपोर्ट

रजनीकांत ने 2 साल बाद थिएटर्स में वापसी की है. और ये वापसी उनके फैन्स के लिए किसी त्योहार की तरह है.रजनीकांत की जेलर आज रिलीज हो गई है.फिल्म देखने के लिए सुबह से ही थिएटर्स में भारी भीड़ है. रजनीकांत के फैंस नाच गा रहे हैं. तमाम फैन्स रजनीकांत का टैटू बनवाकर फिल्म देखने पहुंचे हैं. हाल ये है कि चेन्नई के ज्यादातर थिएटर में पैर रखने भर की जगह नहीं बची है. हैदराबाद से लेकर तमाम शहरों में रजनीकांत की फिल्म का जलवा देखते ही बन रहा है. अब से थोड़ी देर पहले फिल्म का फर्स्ट शो खत्म हुआ है...और दर्शकों को रजनीकांत का अंदाज एक बार फिर पसंद आया है.

Rajinikanth's Jailer has been released today. There is a huge crowd in theaters since morning to watch the film. Rajinikanth's fans are singing and dancing. Watch the Video to know more.