खबर है कि 15 अप्रैल को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, जिसकी तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. हालांकि दोनों ने अबतक शादी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट तो नहीं किया है, लेकिन जिस तरह से तैयारियां की जा रही है वो ये बताने के लिए काफी है कि शादी की शुभ घड़ी अब नज़दीक ही है. बताया जा रहा कि 13 अप्रैल को मेंहदी की रस्म के साथ आलिया-रणबीर की शादी के फंक्शन की शुरुआत हो जाएगी. इसके बाद 14 अप्रैल को धूमधाम के साथ आलिया-रणबीर की संगीत सेरेमनी होगी. देखें शुभ समाचार.
As per the latest reports, Ranbir Kapoor and Alia Bhatt are likely to tie the knot on April 15 in a grand ceremony. The preparations of the wedding have already begun. Watch this show to know more.