scorecardresearch

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में जारी है सर्दी का सितम, जानें अपने शहर का तापमान

पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पारे के लगातार लुढ़कने से तापमान में गिरावट हो रही है. पहाड़ों और ऊंचाई वाले इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढके हैं. कई शहरों में कोहरे और धुंध की सफेद चादर बिछी है. धर्मशाला, श्रीनगर, दिल्ली, पटना, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर और कानपुर में जोरदार ठंड पड़ रही है. दिल्ली NCR में बीती रात बारिश ने ठंड के साथ कंपकंपाहट बढ़ा दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आने वाले दिनों में भी बारिश हो सकती है. इस एपिसोड में जानें देश के अलग-अलग हिस्सों का हाल.

The temperature is continuously falling across the country especially in North India. The mountains and high-altitude areas are covered with a white sheet of snow. Several cities are witnessing severe cold. Watch this episode to know the situation of various cities.