scorecardresearch

Shaligram Rock: नेपाल से आज गोरखपुर आ रही हैं शालिग्राम शिलाएं, CM योगी आदित्यनाथ करेंगे पूजन

नेपाल से लाई जा रही दिव्य शिलाओं का सभी राम भक्तों को बेसब्री से इंतजार है. इन्हीं शिलाओं से भगवान राम की भव्य, दिव्य और अलौकिक मूर्ति बनाई जाएगी. नेपाल से शुरू हुई शालिग्राम शिलाओं की यात्रा अभी भी जारी है, जो रामनगरी अयोध्या जाकर पूरी होगी. इससे पहले जहां-जहां से ये शिलाएं गुजर रही हैं, वहां दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. आज ये शिलाएं गोरखपुर पहुंच जाएंगी. जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इनका स्वागत करेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक इन शिलाओं को 2 फरवरी यानी गुरुवार को अयोध्या पहुंचना है. असल में राम मंदिर बनाने के लिए जिन दिव्य शिलाओं को चुना गया है. वो करोड़ों साल पुरानी हैं. इसी वजह से इन्हीं शिलाओं को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की प्रतिमा गढ़ने के लिए चुना गया है. देखें शुभ समाचार.

Shaligram rock going from Nepal to Ayodhya is going to enter UP today. It is believed, that it will reach Gorakhpur, where Chief Minister Yogi Adityanath will welcome it on Tuesday. Watch this video To know more.