scorecardresearch

Shardiya Navratri 2023 5th Day: आज भक्त कर रहे हैं स्कंदमाता की आराधना, मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब..देखें रिपोर्ट

आज नवरात्र का पांचवां दिन है...और भक्त स्कंदमाता की आराधना कर रहे हैं.कहा जाता है कि कालिदास पर स्कंदमाता की ही कृपा हुई थी. जिसके बाद उन्होंने महाकाव्यों की रचना की थी. इसलिए मां की पूजा को खास माना गया है.मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है.देश के तमाम मंदिरों में भक्त मां से मनोकमनाएं पूरी होने की प्रार्थना कर रहे हैं.तो वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल समेत देश के तमाम शहरों में दुर्गा पूजा की भव्यता नजर आने लगी है.क्या कोलकाता और क्या रांची हर जगह मां का निराला पंडाल सजा है...और हर पंडाल के जरिए कुछ ना कुछ संदेश देने की कोशिश की गई है...वहीं गुजरात में गरबा की रौनक है.

Mata Skanda is being worshiped in temples across the country on the fifth day of Navratri. Devotees have been flocking to visit the temple in Delhi since morning. Watch the Video to know more.