scorecardresearch

थिंक टैंक SIPRI का खुलासा, भारत बढ़ा रहा अपने परमाणु हथियार..देखें पूरी रिपोर्ट

स्टॉकहोम की डिफेंस थिंक टैंक संस्था स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीप्री) ने दावा किया है कि भारत अपने परमाणु हथियार बढ़ाने में जुटा है. रिपोर्ट के मुताबिक 2021 के मुकाबले 2022 में भारत के परमाणु हथियार बढ़ गए हैं. दुनिया में कुल 9 देश हैं जो परमाणु हथियारों से संपन्न हैं. भले ही भारत परमाणु हथियारों से लैस देशों में शुमार है, लेकिन सच ये भी है कि भारत नो फर्स्ट यूज की पॉलिसी पर चल रहा है. भारत के अलावा जिन देशों के पास परमाणु हथियार हैं उनमें अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, इजराइल और उत्तर कोरिया जैसे देश शामिल हैं. देखिए रिपोर्ट.

Stockholm International Peace Research Institute (SIPRI) has claimed that India is expanding its nuclear arsenal. Watch this show to know more.