आज ओंकारेश्वर में आदिगुरु शंकराचार्य की 108 फीट की भव्य प्रतिमा का अनावरण हो रहा है. ओंकारेश्वर आदि शंकराचार्य की ज्ञान स्थली है.लिहाजा यहां उनकी भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है. खंडवा जिले में नर्मदा नदी किनारे स्थित ओंकारेश्वर मंदिरों का शहर कहा जाता है. भगवान शिव को समर्पित 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर में स्थित है.यहां विशाल प्रतिमा नर्मदा नदी के किनारे सुरम्य मांधाता पहाड़ी के ऊपर स्थित है.आठवीं शताब्दी के दार्शनिक व हिंदू धर्म में प्रतिष्ठित शंकराचार्य की 108 फुट ऊंची प्रतिमा का नाम एकात्मता की प्रतिमा रखा गया है.
Today a 108-foot statue of Adiguru Shankaracharya is being unveiled in Omkareshwar. One of the 12 Jyotirlingas dedicated to Lord Shiva is located in Omkareshwar. Watch the video to know more.