scorecardresearch

PM Modi आज Kanpur वासियों को देंगे न्यू ईयर गिफ्ट, मेट्रो समेत इन बड़ी परियोजनाओं को दिखाएंगे हरी झंडी, देखें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर का दौरा करेंगे. आज यूपी और खासकर कानपुर के लिए बड़ा दिन है. कानपुर में आज से मेट्रो चलने लगेगी. पीएम आज केवल कानपुर को मेट्रो का तोहफा ही नहीं देंगे बल्कि वो IIT कानपुर के दीक्षांत समारोह में भी हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी यहां छात्रों को सम्मानित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे. 356 किलोमीटर लंबी बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना की क्षमता लगभग 34.5 लाख मीट्रिक टन प्रति वर्ष है. शुभ समाचार में जानें आज कानपुर को क्या-क्या तोहफे मिलेंगे.

Prime Minister Narendra Modi will visit Uttar Pradesh’s Kanpur today where he will inaugurate a section of the Kanpur Metro rail project and attend the convocation ceremony of the Indian Institute of Technology (IIT). Watch this episode to know the full schedule of PM Modi's Kanpur visit.