scorecardresearch

Uttarkashi Tunnel Collapse: रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 12वां दिन, अंतिम चरण में NDRF की भूमिका अहम..जानिए अपडेट

उत्तरकाशी की टनल से मजदूरों के बाहर आने का रास्ता करीब करीब साफ है. मौके पर हो रही हलचल बता रही है कि कभी भी सभी मजूदरों को बाहर निकाला जा सकता है. आज 12वां दिन है. देर रात ड्रिलिंग के दौरान मशीन के सामने लोहे की सलाखों ने रास्ता रोका, जिसे स्पेशल कटर लगाकर उसे काटने की कोशिश की गई. इस बीच ऑगर मशीन की बिट भी खराब हो गई. ऑगर मशीन के बिट को ठीक करने के लिए हेलिकॉफ्टर से मशीन लाई गई. ऐसे में जब रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने अंतिम चरण में है और इसी के मद्देनजर एम्बुलेंस भी तैयार रखी गई हैं और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ अतिरिक्त स्ट्रेचर तैयार कर रही है.

The rescue operation at the Uttarkashi tunnel has reached its final stage, with efforts underway to reach the 41 trapped workers shortly. Ambulances are currently waiting outside the tunnel and a team of seven experts from Delhi has reached the site to help speed up the operation.