scorecardresearch

India Vs South Africa: क्रिकेट के 'भगवान' के बराबर आए विराट, दक्षिण अफ्रीका की करारी हार पर पूरे भारत में मना जश्न

पूरा भारत टीम इंडिया की जीत का जश्न मना रहा है और विराट कोहली क्रिकेट के सबसे शानदार मुकाम तक पहुंच चुके हैं. कल किक्रेट के सुपर संडे पर पहले तो टीम इंडिया ने 243 रनों के बड़े अंतर से साउथ अफ्रीका को परास्त किया.साथ ही साथ कोहली ने अपने जन्मदिन पर शानदार सेंचुरी बनाकर फैंस को रिटर्न गिफ्ट दे दिया.बड़ी बात ये है कि कोहली ने अपने इस 49वें शतक के साथ सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा वनडे शतकों की बराबरी भी कर ली.विराट के इस विराट प्रदर्शन पर कल पूरा भारत झूमता नजर आया.

On Sunday, the 37th match of the World Cup was played between India and South Africa. In this match, Team India defeated the African team by 243 runs. Watch the Video to know more.