scorecardresearch

बर्फ की मोटी चादर में लिपटा Badrinath, देखें बर्फ के बीच कैसी है बद्री विशाल की तस्वीर

उत्तर भारत में ठंड का कहर कम नहीं है. पहाड़ों पर बर्फबारी ने नजारा भले ही खुशनुमा कर दिया हो लेकिन तस्वीरें बताती हैं कि प्रचंड ठंड ने शहरों के हालात बदल दिए हैं. ऐसे में बद्रीनाथ धाम जो तीन महीने पहले तक श्रद्धालुओं से गुलजार रहा वहां के हालात देखना किसी दिलचस्पी से कम नहीं. बद्रीनाथ धाम इस वक्त सफेद बर्फ की चादर से ढका है. वैसे ये तीर्थ श्रद्धालुओं से पटा रहता है लेकिन इस वक्त यहां बर्फ के सिवाय कुछ नहीं है.

Badrinath Dham which was buzzing with devotees three months ago, is now covered with white sheet of snow. Watch this show to know more.