प्री-मानसून बारिश ने पुणे, गोवा और मुंबई में गर्मी से राहत दी है लेकिन आंधी-तूफान से नुकसान भी हुआ है. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में 24 मई तक भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट तथा दक्षिण भारत के राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. देश में 27 मई के बजाय अब 22 से 24 मई के बीच केरल में मानसून के दस्तक देने का अनुमान है, जबकि दिल्ली एनसीआर में भी अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश की संभावना है. मिज़ोरम देश का पहला पूर्ण साक्षर राज्य बन गया है, जहाँ साक्षरता दर 98.2% तक पहुँच गई है.