मौसम की बदलती चाल से अप्रैल महीने में जनवरी वाला मौसम बना हुआ है. आलम ये है कि मौसम कब किस करवट लेगा. इसका अंदाजा किसी को भी नहीं हो पा रहा.पहाड़ बर्फ से ढके हैं. उत्तराखंड के बद्रीनाथ में फिर बर्फबारी हुई. मंदिर पर रूई के फाहों की तरह बर्फ गिर रही है. वहीं केदारनाथ धाम में हुई ताजा बर्फबारी ने इसकी सुंदरता और बढ़ा दी. इन दिनों चारधाम यात्रा से जुड़ी तैयारियां चल रही हैं. इस महीने के आखिर में यात्रा की शुरूआत होगी.. बात करें हिमाचल प्रदेश के मनाली में भी बर्फबारी जारी है . इससे सैलानियों के चेहरे खिल गए और वो मस्ती के लिए बर्फ से ढकी सड़कों पर निकल पड़े.. कुल्लू में अटल टनल के पास भी बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. इस बीच राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी जमकर बादल गरजे. गर्मी की आहट के बीच बारिश ने लोगों को राहत दी. साथ ही दिल्ली-NCR का मौसम सुहाना हो गया.
There was snowfall once again in the hilly areas of the country. At the same time, it rained in Delhi and surrounding areas. The weather in Delhi-NCR has become pleasant. Watch The Video To Know More.