scorecardresearch

CWG के लिए स्क्वाश टीम में 14 साल की Anahat Singh को जगह, अमेरिका में खिताब जीतकर रचा था इतिहास

CWG 2022: राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारत की स्क्वाश टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम में दिल्ली की 14 साल की अनाहत सिंह को शामिल किया गया है. आइए जानते हैं अनाहत के बारे में और भारतीय  स्क्वाश टीम के बारे में

हाइलाइट्स
  • अनाहत सिंह के नाम है कई अंतरराष्ट्रीय खिताब

  • स्क्वाश टीम में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं अनाहत

इंगलैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई 2022 से शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों के लिए मंगलवार को भारत की स्क्वाश टीम की घोषणा कर दी गई. इस टीम में सबसे चौंकाने वाला नाम रहा 14 साल की अनाहत सिंह का. अनाहत सिंह पूरी टीम में सबसे कम उम्र की खिलाडी हैं. अनाहत ने हाल ही में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था.

कौन हैं अनाहत सिंह

अनाहत सिंह दिल्ली की रहने वाली हैं और वो अभी मात्र 14 साल की हैं. स्क्वाश टीम में जगह पाने वाली अनाहत के नाम कई खिताब हैं. अनाहत ने जून में एशियाई जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. जुलाई में जर्मन और डच जूनियर ओपन भी जीता. दिसंबर 2021 में अनाहत ने जूनियर अमेरिकी ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट का खिताब जीतकर तो इतिहास रच दिया था. अनाहत ने कई बार देश का नाम बुलंदी से पूरी दुनिया में रोशन किया है. अनाहत के रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने अब तक 46 राष्ट्रीय सर्किट खिताब, दो राष्ट्रीय चैंपियनशिप और आठ अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं. इन्हीं प्रदर्शनों को देखते हुए अनाहत को भारत की स्क्वाश टीम में जगह दी गई है.

इन दो खिलाडियों को भी पहली बार मिली जगह

अनाहत के अलावा दो और खिलाडी हैं जिन्हें टीम में पहली बार जगह मिली है. और वो दो खिलाड़ी हैं वेलावन सेंथिलकुमार और अभय सिंह. दोनों खिलाड़ी स्क्वाश के पुरुष युगल वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेगें.

पुरुष टीम और महिला टीम में इनको मिली जगह

महिला टीम में अनाहत सिंह, दीपिका पल्लीकल, जोशना चिनप्पा और सुनैना कुरुविला को शामिल किया गया है. वहीं पुरुष टीम में अभय सिंह, रामित टंडन, हरिंदर पाल सिंह संधू, वेलावन सेंथिलकुमार और  सौरव घोषाल को जगह दी गई है.