scorecardresearch

Asia Cup 2025 Squads: भारत से लेकर पाकिस्तान तक... एशिया कप में शामिल 8 टीमों का क्या है स्क्वाड... जानें कौन और किस ग्रुप में शामिल

Asia Cup 2025 All Squads Full List: एशिया कप 2025 में भारत सहित कुल आठ देश हिस्सा ले रहे हैं. सभी देशों ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. यहां आप देख सकते हैं सभी टीमों के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट और जान सकते हैं कौन और किस ग्रुप में शामिल है?

Captains of the 8 Teams Participating in Asia Cup 2025 (File Photo) Captains of the 8 Teams Participating in Asia Cup 2025 (File Photo)
हाइलाइट्स
  • एशिया कप में भारत का दबदबा, कर चुका है 8 बार कब्जा

  • एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन 9 सितंबर से होने जा रहा है. इस बार टी-20 फॉर्मेट में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा. भारत सहित कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है.

भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं. ऐसे में इन दोनों देशों के बीच महामुकाबला तय है. टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं. अभी तक एशिया कप के 16 संस्करण हो चुके हैं. एशिया कप में भारत का दबदबा रहा है. सबसे अधिक आठ पर एशिया कप पर भारत ने कब्जा जमाया है. एशिया कप के लिए सभी टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है. आप यहां पूरी लिस्ट देख सकते हैं और जान सकते हैं कि किस टीम में कौन खिलाड़ी शामिल हैं. 

एशिया कप 2025 में ये टीमें हो रहीं शामिल
भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग. इस टूर्नामेंट के सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और अबू धाबी स्थित शेख जायेद स्टेडियम में खेले जाएंगे.

सम्बंधित ख़बरें

बांटा गया है दो ग्रुप में
ग्रुप एः भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान.
ग्रुप बीः श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग.

1. भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
स्टैंड बाई प्लेयरः प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जयसवाल, सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल.

2. पाकिस्तान टीम 
सलमान आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), फखर जमां, खुशदिल शाह, सैम अयूब, हसन नवाज, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, हसन अली, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सलमान मिर्जा, सूफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी.

3. बांग्लादेश टीम
लिटन दास (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), परवेज हुसैन इमोन (विकेटकीपर), जाकिर अली (विकेटकीपर), तंजिद हसन तमीम, सैफ हसन, तौहीद हृदॉय, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, शमीम हुसैन,  नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, तस्किन अहमद, रिशाद हुसैन, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.

4. अफगानिस्तान टीम
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), दरविश रसूली, इब्राहिम जादरान, सेदीकुल्लाह अटल, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह ओमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, मोहम्मद नबी,  ए एम गजनफर, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक. 

5. श्रीलंका टीम 
चरिथ असलंका (कप्तान), नुवानिदु फर्नांडो, पथुम निसंका, कमिंदु मेंडिस, दसुन शनाका, चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालागे, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, कामिल मिशारा, दुश्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, महीश तीक्षणा.

6. ओमान टीम
जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा (विकेटकीपर), विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), सूफियान यूसुफ (विकेटकीपर), आशीष ओडे़दारा, आमिर कलीम, आर्यन बिष्ट, करन सोनावले, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, नदीम खान, मोहम्मद नदीम, सूफियान महमूद, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव.

7. यूएई टीम
मोहम्मद वसीम (कप्तान), अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), अलीशान शराफू, आसिफ खान, ध्रुव पराशर, इथान डि सूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्धिकी, मतिउल्लाह खान, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद जवादुल्लाह, मोहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान.

8. हॉन्ग कॉन्ग टीम
यासिम मुर्तजा (कप्तान), अंशुमान राठ (विकेटकीपर), जीशान अली (विकेटकीपर), शाहिद वासिफ (विकेटकीपर), बाबर हयात, मार्टिन कोएत्जी, कल्हान चालू, अनस खान, किंचित शाह, निजाकत खान, एजाज खान, नसरुल्ला राणा, आतिफ इकबाल, अदिल महमूद, मोहम्मद वहीद, अली हसन, आयुष शुक्ला, हारून अरशद, मोहम्मद गजनफर, एहसान खान.