scorecardresearch

Asia Cup 2025: कोहली के नाम सर्वाधिक रन... पठान ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट... ये हैं एशिया कप में धूम मचाने वाले भारत के धाकड़ बल्लेबाज और गेंदबाज

Asia Cup: एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है. सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ी हर मैच जीतने के लिए तैयार हैं. आज हम आपको एशिया कप के पिछले 10 संस्करणों के 'हीरो' रहे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं. कोहली के नाम एशिया कप में सर्वाधिक रन और इरफान पठान के नाम सबसे अधिक विकेट है.

Irfan Pathan and Virat Kohli Irfan Pathan and Virat Kohli
हाइलाइट्स
  • एशिया कप 2012 में विराट कोहली ने बनाए थे 357  रन 

  • एशिया कप 2004 में इरफान पठान ने लिए थे 14 विकेट

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज 9 सितंबर 2025 को होगा. फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में टी-20 फॉर्मेट में इस बार यह टूर्नामेंट खेला जाएगा. भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है.

इस बार एशिया कप में भारत सहित कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. यह एशिया कप का 17वां संस्करण है. आज हम आपको एशिया कप के पिछले 10 संस्करणों के 'हीरो' रहे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम एशिया कप में सर्वाधिक रन और इरफान पठान (Irfan Pathan) के नाम सबसे अधिक विकेट है.

एशिया कप के पिछले 10 संस्करणों में गदर मचाने वाले भारतीय बल्लबेजा और गेंदबाज
1. एशिया कप 2000: सौरव गांगुली 156 रन, अजीत आगरकर 5 विकेट.
2. एशिया कप 2004: सचिन तेंदुलकर 281 रन, इरफान पठान 14 विकेट.
3. एशिया कप 2008: सुरेश रैना 372 रन, आरपी सिंह 7 विकेट.
4.  एशिया कप 2010: गौतम गंभीर 203 रन, गेंजबाजी में आशीष नेहरा, जहीर खान और प्रवीण कुमार ने 6-6 विकेट अपने नाम किए हैं.
5. एशिया कप 2012: विराट कोहली 357  रन  और गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन, इरफान पठान, प्रवीण कुमार ने 5-5 विकेट लिए हैं. 
6. एशिया कप 2014: शिखर धवन 192 रन, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी के नाम 9-9 विकेट. 
7. एशिया कप 2016: विराट कोहली 153 रन, हार्दिक पांड्या 7 विकेट.
8. एशिया कप 2018: शिखर धवन 342 रन, कुलदीप यादव 10 विकेट.
9. एशिया कप 2022: विराट कोहली 276 रन, भुवनेश्वर कुमार 11 विकेट.
10. एशिया कप 2023: शुभमन गिल 302 रन, मोहम्मद सिराज 10 विकेट.

सम्बंधित ख़बरें

एशिया कप में भारत का रहा है दबदबा
एशिया कप में भारत का दबदबा रहा है. टीम इंडिया अब तक कुल आठ बार एशिया कप पर कब्जा जमा चुकी है. भारत के दूसरे स्थान पर श्रीलंका है. श्रीलंका टीम 6 बार इस टूर्नामेंट की विजेता रही है. पाकिस्तान टीम सिर्फ दो बार एशिया कप का खिताब जीत सकी है. 

एशिया कप 2025 में ये चार बल्लेबाज कूटेंगे खूब रन
1. अभिषेक शर्मा.
2. तिलक वर्मा.
3. सूर्यकुमार यादव 
4. शुभमन गिल

एशिया कप 2025 में ये चार गेंदबाज मचा सकते हैं धमाल
1. जसप्रीत बुमराह.
2. अर्शदीप सिंह.
3. वरुण चक्रवर्ती. 
4. कुलदीप यादव.

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
स्टैंड बाई प्लेयरः प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जयसवाल, सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल.

एशिया कप 2025 के मैचों का पूरा शेड्यूल
9 सितंबरः अफगानिस्तान बनाम हांगकांग
10 सितंबरः भारत बनाम यूएई
11 सितंबरः बांग्लादेश बनाम हांगकांग
12 सितंबरः पाकिस्तान बनाम ओमान
13 सितंबरः बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
14 सितंबरः भारत बनाम पाकिस्तान
15 सितंबरः श्रीलंका बनाम हांगकांग
15 सितंबरः यूएई बनाम ओमान
16 सितंबर: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
17 सितंबरः पाकिस्तान बनाम यूएई
18 सितंबरः श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
19 सितंबरः भारत बनाम ओमान

सुपर फोर का शेड्यूल
1. 20 सितंबर, बी1 Vs बी2
2. 21 सितंबर, ए1 Vs ए2 (संभावित भारत बनाम पाक)
3. 23 सितंबर, ए2 Vs बी1
4. 24 सितंबर, ए1 Vs बी2
5. 25 सितंबर, ए2 Vs बी2
6. 26 सितंबर, ए1 Vs बी1
7. 28 सितंबर, फाइनल