
क्रिकेट प्रेमी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के शुभारंभ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एशिया कप का आगाज 9 सितंबर 2025 को होगा. फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा. इस बार यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.
एशिया कप में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. सिर्फ एक टीम यूएई को छोड़ सभी टीमों ने अपने कप्तान और खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम की कमान जहां सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है, वहीं पाकिस्तान ने सलमान अली आगा को कप्तान बनाया है.एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान, हांगकांग के यासीम मुर्तजा, बांग्लादेश के लिटन दास, ओमान के जतिंदर सिंह और श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका हैं. आइए एशिया कप में शामिल होने वाली सभी आठों टीमों के कप्तानों का कप्तानी रिकॉर्ड जानते हैं.
सूर्यकुमार यादव (भारत)
1. सूर्यकुमार यादव ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में साल 2021 में डेब्यू किया था. अभी तक वह 83 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.
2. सूर्यकुमार यादव के नाम कुल 2598 रन हैं. वह 4 शतक और 21 अर्धशतक लगा चुके हैं.
3. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ बहुत शानदार प्रदर्शन किया है.
4. सूर्यकुमार यादव अभी तक भारत के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 22 मुकाबलों में कप्तानी कर चुके हैं.
5. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया को 18 मैचों में जीत मिली है. भारतीय टीम को एक भी सीरीज में हार नहीं मिली है.
6. सूर्यकुमार यादव का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जीत प्रतिशत 71.42 का है.
7. सूर्यकुमार यादव ने बतौर कप्तान 22 मैचों में 26.57 की औसत और 163.15 की स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 4 अर्द्धशतक शामिल हैं.
सलमान अली आगा (पाकिस्तान)
1. सलमान अली आगा ने साल 2024 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था.
2. सलमान आगा के नेतृत्व में पाकिस्तानी टीम कुल 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी है.
3. कप्तान के रूप में सलमान आगा 20 मैचों में से सिर्फ 11 मुकाबलों में ही अपनी टीम को जीत दिला सकें हैं.
4. सलमान आगा के नेतृत्व में पाकिस्तान को 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
5. सलमान आगा ने बतौर कप्तान 20 मुकाबलों में 33.38 की औसत और 117.29 की स्ट्राइक रेट से 434 रन बनाए हैं.
6. सलमान आगा ने कोई शतक नहीं लगाया है. वह 4 अर्द्धशतक लगाए हैं. सलमान के नाम 4 विकेट भी हैं.
चरिथ असलंका (श्रीलंका)
1. चरिथ असलंका ने साल 2021 में टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया था.
2. चरिथ असलंका 61 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 1263 रन बनाए हैं.
3. बतौर कप्तान चरिथ असलंका ने 16 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इसमें से 6 बार श्रीलंका टीम जीती है और 9 बार हारी है. 1 मैच टाई हुआ है.
राशिद खान (अफगानिस्तान)
1. राशिद खान ने साल 2015 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था.
2. राशिद खान 97 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच अभी तक खेल चुके हैं. राशिद के नाम 162 विकेट और 506 रन हैं.
3. राशिद खान टी-20 के 30 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. इसमें उनके नाम 48 विकेट हैं.
4. राशिद खान ने अपनी कप्तानी में टी-20 के 30 मुकाबलों में से 17 में अफगानिस्तान टीम को जीत दिला चुके हैं. 13 मैचों में हार मिली है.
5. राशिद खान का कप्तान के रूप में जीत प्रतिशत 56.66 का है.
लिटन दास (बांग्लादेश)
1. लिटन दास ने साल 2015 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में डेब्यू किया था.
2. लिटन दास अभी तक 108 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेल चुके हैं. इसमें लिटन के नाम 2346 रन हैं.
3. लिटन दास 17 टी-20 मैचों में बांग्लादेश टीम की कप्तानी कर चुके हैं. इसमें 9 बार बांग्लादेश टीम को जीत मिली है जबकि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
यासीम मुर्तजा (हांगकांग)
1. पंजाब के सिआलकोट में जन्मे 34 वर्षीय यासीम मुर्तजा हांगकांग टीम के कप्तान हैं.
2. मुर्तजा ने साल 2022 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था.
3. यासीम मुर्तजा अभी तक 63 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 746 रन और 70 विकेट लिए हैं.
4. यासीम मुर्तजा ने टी-20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 16 बार टीम की कप्तानी की है. इसमें हांगकांग टीम को 8 मैचों में जीत मिली है.
5. यासीम मुर्तजा ने टी-20 इंटरनेशनल मैचों में बतौर कप्तान 132 रन बनाए हैं.
जतिंदर सिंह (ओमान)
1. पंजाब के लुधियाना में जन्मे जतिंदर सिंह ओमान टीम के कप्तान हैं.
2. जतिंदर सिंह ने साल 2015 में टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. उन्होंने अभी तक खेले 64 टी-20 मुकाबलों में 1399 रन बनाए हैं.
3. जतिंदर सिंह ने बतौर कप्तान 11 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 301 रन हैं.
4. जतिंदर सिंह ने 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ओमान टीम की कप्तानी की हैं. इसमें ओमान टीम को 3 बार जीत और 8 बार हार मिली है.