

एशिया कप 2025 में आज भारत-पाकिस्तान का महा मुकाबला है. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत पहली बार पाकिस्तान से भिड़ेगी. भारत-पाकिस्तान के इस मैच का बड़ी संख्या में विरोध कर रहे हैं. कई नेता इस मुकाबले के लिए सरकार पर निशाना साध रहे हैं. एशिया कप में भारतीय टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव हैं. वहीं पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आग है. एक तरफ इस मुकाबले का विरोध कर रहे हैं. वहीं बड़ी संख्या में ऐसे भी लोग हैं भारत की जीत की दुआ मांग रहे हैं.
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पूरे देश में अलग-अलग विचार सामने आ रहे हैं. हरिद्वार में आज भारत की जीत को लेकर भगवान शंकर का अभिषेक किया गया है. गंगा तट के किनारे भगवान शंकर का अभिषेक करके भोलेनाथ से प्रार्थना की गई है कन जिस तरह से भारत ने ऑपरेशन सिंदूर करके पाकिस्तान को धूल चटाई है. उसी तरीके से क्रिकेट मैच में भारत की टीम पाकिस्तान की टीम को धूल चटाए और ऐतिहासिक जीत हासिल करें. भगवान शिव के अभिषेक में परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष अधीर कौशिक समेत साधु संत और विद्यार्थी मौजूद रहे.
परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष अधीर कोशिक का कहना है कि हरिद्वार देव भूमि है और मां गंगा का तट है. महादेव हमारे ईष्ट हैं और उनकी हम सेवा करते हैं. आज भारत-पाकिस्तान का मैच है. इसके लिए प्रार्थना की है कि भारत वीरों का देश है. एक राष्ट्रभक्त देश है. ऐसे में सभी ब्राह्मण बंधु और संत प्रार्थना करते हैं कि आज पाकिस्तान के साथ जो हमारा मैच है, उसमें भारत विजयी हो. उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करें और दिखाए कि भारत के खिलाड़ियों में कितना जोश है? यह दिखाई देना चाहिए. पूरे भारत की निगाह इस मैच पर है क्योंकि आज सबको भारत की जीत की आशा है. जब जीत होगी तो पूरे देश की रौनक और शान बढ़ेगी. भारतीय ध्वज ऊंचा होगा.
हरिद्वार ही नहीं देश के कई शहरों भारत की जीत की दुआ मांगी है. दुबई में रविवार को होने जा रहे भारत-पाकिस्तान T20 क्रिकेट मुकाबले से पहले नागपुर में फैंस ने भारत की जीत के लिए होम हवन किया. शहर के खामला परिसर स्थित बजरंगबली के मंदिर में भारतीय फैंस ने होम हवन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ भारत के जीत के लिए भगवान से दुआए मांगी. फैंस ने भारत की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ जीत भारत की ही होगी.
(हरिद्वार से मुदित कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट)