Indian ODI Squad For West Indies Tour
Indian ODI Squad For West Indies Tour इंग्लैंड में वनडे और टी20 सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ का दौरा करेगी. जिसके लिए बीसीसीआई ने इंडियन टीम का ऐलान कर दिया है. श्रीलंका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन को एक बार फिर टीम की कमान सौंपी गई है और इंग्लैंड में पांचवे टेस्ट के शतकवीर रविंद्र जडेजा को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उपकप्तान बनाया गया है. वेस्टइंडीज़ दौरे पर भारतीय टीम को 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है.
बीसीसीआई ने टीम के सीनियर खिलाड़ियों को इस दौरे पर आराम दिया है. इस सीरीज के दौरान विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, केएल राहुल और ऋषभ पंत नजर नहीं आएंगे.
वनडे टीम इस प्रकार है
शिखर धवन, (कप्तान)रवींद्र जडेजा (उपकप्तान)ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
टीम में कई खिलाड़ियों की हुई वापसी
वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए घोषित वनडे टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. जिसमें मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह जैसे नाम शामिल हैं. जबकि ईशान किशन और शुभमन गिल को मौका दिया गया है.
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ ये तीनों वनडे मैच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेले जाएंगे. अभी 5 टी20 मैच सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए ये भारतीय टीम के लिए अहम सीरीज साबित हो सकती है. जिसमें सीनियर खिलाड़ियों की वापसी भी हो सकती है.
इससे पहले भारतीय टीम बड़ा टारगेट देने के बाद भी इंग्लैंड से पांचवा टेस्ट बुरी तरह हार गई थी. जिसके बाद 5 मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर हो गई.