Shardul thakur and Mittali
Shardul thakur and Mittali भारतीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर के साथ सगाई कर ली है. इस वक्त शार्दुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक ले रखा है. शार्दुल और मिताली ने अपनी सगाई बड़े ही सिंपल अंदाज में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के परिसर में की. मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो ये दोनों ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
सगाई में दोनों के परिवार के सदस्य और दोस्तों को मिलाकर लगभग 75 लोग शामिल हुए. सगाई में भारत के टी20 कप्तान रोहित शर्मा, मुंबई रणजी टीम के साथी धवल कुलकर्णी और अभिषेक नायर और ठाकुर के पुराने दोस्त भी शामिल हुए.
दरअसल, मिताली और शार्दुल दोनों की काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे, लेकिन अब उन्होंने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. आपको बता दें, पारुलकर ठाणे में ऑल द बेक्स नाम की एक स्टार्ट-अप कंपनी चलाती हैं.
गौरतलब है कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया है और वह टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं. ठाकुर ने चार टेस्ट, 15 वन डे और 24 टी-20 इन्निंग्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, इन मैचों में उन्होंने कुल 67 विकेट लिए हैं.